A Rohit Sharma century in the first match. A Shikhar Dhawan century in the second. Contributions from Virat Kohli, Hardik Pandya, MS Dhoni and KL Rahul over the two games. India's batting, just like their bowling, is up and running already in the World Cup. It's no wonder that they're two in two, having defeated two tough sides in South Africa and Australia. These are ominous signs, but if there's one attack that can stop the batting powerhouses, it's the one that India will face next in Trent Bridge, Nottingham: New Zealand.
विश्व कप में जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। ट्रेंटब्रिज में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, इस मैच के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरूवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है और ऐसे में कम ओवरों का मैच हो सकता है।
#WorldCup2019 #INDvsNZ #ViratKohli #KaneWilliamson